Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात अपराधी अमरपाल की साढ़े छह लाख रूपये की अवैध संपत्ति कुर्क

Illegal Property Attachment

Illegal Property Attachment

उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमरपाल की साढ़े छह लाख रूपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लुहारा गांव में शुक्रवार को पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अमरपाल उर्फ कालू के द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी करीब 6.50 लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति को कुर्क कर लिया।

उन्होने बताया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत की गई।

पीएम मोदी और सीतारमण असम में करेंगे विकास परियोजनाओं की शुरुआत

कुर्क की गयी सम्पत्ति में कालू द्वारा अपराधिक कृत्यों से पैतृक गांव लुहारा में अर्जित एक मकान जिसका क्षेत्रफल 78 वर्ग मीटर है, जिसका 10 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 6.50 लाख रूपये है।

पुलिस के अनुसार, उक्त अपराधी बागपत में पंजीकृत गैंग डी-38 का सक्रिय सदस्य है। जिस पर हत्या, लूट, अपहरण, चोरी आदि के 34 अभियोग पँजीकृत है।

Exit mobile version