Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी ढेर, एक लाख का था इनामी

Encounter

Encounter

मुजफ्फरनगर। रविवार को जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। जिसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नईम कुरैशी पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। वहीं एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और दो बाइक भी बरामद की है।

मीरापुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी की एक कुख्यात बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, जिसके चलते पुलिस ने दो संधिग्ध बाइक सवारों का पीछा किया। इन बाइक पर बदमाश सवार थे। उन्होंने जब खुद को घिरता देखा तो पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग के दौरान बदमाश नईम कुरैशी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी कालूराम भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया।

पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में बदमाश ढेर

पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने घायल बदमाश नईम कुरैशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पुलिसकर्मी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना के दौरान घायल बदमाश का एक साथी गन्ने के खेत का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए खुद मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ कई घंटों खेत में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया, लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

1 लाख का था ईनामी

जानकारी के मुताबिक, नईम कुरैशी नाम का अपराधी बेहद शातिर बदमाश माना जाता था, जिसके खिलाफ लगभग 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। जिसमें 20 लूट और 6 हत्या के मामले शामिल है। मृतक बदमाश नईम मुजफ्फरनगर के कुख्यात रहे नफीस कालिया गैंग का सदस्य था, जिसकी दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को तलाश थी। इस शातिर बदमाश पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।

Exit mobile version