Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात अपराधी रीतेश सोलंकी गिरफ्तार

Arrested

arrested

इटावा। जिले के भर्थना इलाके मे पुलिस ने मुठभेड के बाद कुख्यात बदमाश रीतेश सोलंकी को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से एक लाख 75 हजार 500 रूपये नगद और साढे आठ किलो गांजा बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि 11 अप्रैल को थाना क्षेत्र में रुपये लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाश फिर से किसी वारदात को अंजाम देने के लिये तुरैया नहर पुल की तरफ से उमरसेडा पुल की तरफ आ रहे हैं ।

सूचना के आधार पर उमरसेडा नहर पुल पर नाकाबंदी कर एसओजी, सर्विलांस व थाना भरथना पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तुरैया नहर पुल की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पीछे मुड कर भागने का प्रयास किया और पुलिस दल पर फायरिंग की।

जवाबी कार्रवाई में घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड लिया जबकि एक बदमाश रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने रीतेश उर्फ सिद्धार्थ सोलंकी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस ,एक बन्दूक दो नाली करीब साढे आठ किलो गांजा बरामद किया। अपराधी के खिलाफ इटावा के विभिन्न पुलिस थानो मे सात अपराधिक मामले दर्ज है ।

Exit mobile version