Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात अपराधी सुभाष यादव साथियों समेत गिरफ्तार, 9 एमएम की पिस्टल बरामद

criminal Subhash Yadav arrested

criminal Subhash Yadav arrested

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स ने हत्या और लूट करने वाले अन्र्तजनपदीय गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के बाद दबोचे गये ये चारों बदमाश कु यात अपराधी सुभाष यादव उर्फ धीरज उर्फ नेता के गिरोह के है जिसके उपर 25 हजार का इनाम है।

एसटीएफ को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें मिल रही थी। जिस लेकर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलित करने में लगाया गया था। एसटीएफ वाराणसी इकाई की टीम द्बारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या/लूट करने वाले अन्र्तजनपदीय गिरोह और 25 हजार का पुरस्कार घोषित कु यात अपराधी सुभाष यादव उर्फ धीरज उर्फ नेता अपने गिरोह के साथ किसी घटना को अन्जाम देने के लिये पिण्डरा की तरफ आने वाला है।

पुलिस ने मादक तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक बरामद

शीघ्रता की जाये तो पूरा गिरोह पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने मुखबिर द्बारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर पुलिस मुठभेड में अपराधी सुभाष यादव उर्फ धीरज उर्फ नेता को उसके 4 साथियों सुरेश यादव निवासी अतरौरा, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, सूरज यादव पुत्र छग्गन यादव निवासी उमरवार, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर, वीरेन्द्र कुमार पाल पुत्र छोटेलाल पाल निवासी लक्षीपुर गोगवा, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी, शिवपूजन पटेल निवासी गोगवा, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी, को दबोच लिया गया है। एसटीएफ ने इनके पास से 9 एमएम पिस्टल जिन्दा कारतूस , 315 बोर तमंचा, जिन्दा कारतूस, टाटा इण्डिगो कार, सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद-1500 रूपये के अलावा कूटरचित परिचय पत्र मिला है।

एसटीएफ के मुताबिक दो अपराधी मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ की पूछताछ मे सुभाष यादव उर्फ धीरज उर्फ नेता ने बताया कि वर्ष 2012 में अपने गांव के ही रहने वाले हरि यादव के कहने पर उसनेे थाना केराकत के ग्राम छितौनी के रहने वाले अच्छे लाल मौर्या की हत्या, जमानत पर छूटने के बाद साथियों के साथ 2016 में मुखबिरी करने का शक होने के कारण उदय विश्वकर्मा व राजू सेठ को वाराणसी से ले जाकर चन्दवक क्षेत्रान्तर्गत गोबरा गांव में हत्या कर दी, केराकत थाना क्षेत्रान्तर्गत गोलाबाजार में सर्राफा व्यापारी से लूट, बेहडा के रहने वाले आदर्श सिह से उसकी दोस्ती हो गयी।

आदर्श के गैंग में पहले से ही बहुत से लूट करने वाले अपराधी मौजूद थे, जिनसे इन लोगों ने अपना एक मजबूत गैंग बना लिये। आरोपितों ने हवाला का कारोबार करने वाले तथा समूह बनाकर पैसा के लेन-देन करने वालों के साथ कई लूट की घटनायें की, जिसका मुकदमा सामान्य तौर पर इस तरह के कारोबारी नहीं कराते हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी लूट की घटनायें करते रहे।

इसके अलावा जेल में ही आरोपी व आदर्श सिह ने बेहडा गांव के रहने वाले संजय सिह की हत्या की योजना बनायी थी। आदर्श सिह आपसी रंजिश के कारण संजय सिह की हत्या कराना चाहता था लेकिन सफल नहीं हो सका।

Exit mobile version