फिरोजाबाद। एसओजी टीम व थाना रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुधवार की रात्रि मे एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक कारबाइन 09 एमएम, 02 मैगजीन एवं 01 स्विफ्ट कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त भाड़े पर राजनैतिक हत्याएं करता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को द्रष्टिगत रखते हुए एसओजी प्रभारी रवि त्यागी व थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि जनपद मैनपुरी में एक राजनेता की हत्या का प्रयास करते समय उनके गनर की हत्या मे वांछित एक लाख का इनामी अभियुक्त गुड्डू चौहान अपने किसी साथी से मिलकर किसी अन्य हत्या की योजना तैयार कर रहा है और फिरोजाबाद आ रहा है।
सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा शेखूपुर मोड़ से पहले साती रोड थाना रागमढ़ पर जब अभियुक्त को घेराबन्दी करके पकड़ना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग पर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल फिरोजाबाद में भर्ती कराया है।
1090 चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, कार-बाइक की टक्कर में दो मि मौत
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम गुड्डू चौहान उर्फ राजेन्द्र चौहान पुत्र शिवनाथ चौहान निवासी पीपोर थाना कुर्रा, जिला मैनपुरी हाल निवासी मोहल्ला श्रंगारनगर थाना कोतवाली मैनपुरी बताया है। जिसके कब्जे से एक कार्बाईन 09 एमएम, दो मैगजीन 09 एमएम, 05 राउन्ड 09 एमएम व एक स्विफ्ट कार बिना नम्बर बरामद हुई है।
एसएसपी ने बताया कि दुर्दान्त अभियुक्त गुड्डू चौहान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 06 नवम्बर 2020 को जनपद मैनपुरी में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था तभी से वह फरार था उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। यह थाना कोतवाली मैनपुरी का है हिस्ट्रीशीटर है इस पर हत्या के 10 मुकदमों सहित कुल 31 मुकदमे दर्ज है। उससे पूछताछ की जा रही है।