Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पचास हजार का इनामी कुख्यात मोनू चौधरी मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

Monu Chowdhary

Monu Chowdhary

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना इलाके में पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल ( Monu Chowdhary ) को शुक्रवार को दिन में गंग नहर के किनारे एक मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मुरादनगर थाना क्षेत्र का निवासी मोनू पिछले दो महीने में हुई दो हत्याओं में वांछित था तथा उसके खिलाफहत्या, लूट, रंगदारी और गिरोहबंद अधिनियम समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह मुठभेड़ मुरादनगर थाना इलाके में गंग नहर पर करीब साढ़े तीन बजे हुई। गंभीर अवस्था में घायल मोनू चौधरी ( Monu Chowdhary ) को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसकी पुष्टि एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में की है। उन्होंने बताया कि हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गिरोहबंद अधिनियम के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

उन्होंने बताया कि मोनू चौधरी (Monu Chowdhary ) लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी। कई बार पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे पकड़ने के लिए दबिश भी दी, लेकिन वह चकमा देकर निकल गया।

Exit mobile version