Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जोकोविच की धांसू वापसी, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अल्कारेज को हराया

Novak Djokovic

Novak Djokovic

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में मंगलवार (21 जनवरी) को एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की टक्कर स्पेन के कार्लोस अल्कारेज गार्फिया (Carlos Alcaraz Garfia) से हुई। जहां जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-3 अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।

37 साल के जोकोविच (Novak Djokovic) के लिए अल्कारेज से टक्कर लेना आसान नहीं था। उन्हें पहले ही सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद जोकोविच ने धांसू वापसी की और लगातार 3 सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे और 37 मिनट तक चला।

जोकोविच ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। यह मुकाबला 24 जनवरी को होगा, जिसमें जोकोविच की टक्कर जर्मनी के वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) से होगी। क्वार्टर फाइनल जीतने के साथ ही जोकोविच ने टेनिस जगत में अपनी बादशाहत कायम की है।

जोकोविच (Novak Djokovic) के पास इतिहास रचने का मौका

ATP रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज जोकोविच इस समय सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी (पुरुषों में) हैं। यदि इस बार वो ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीतते हैं, तो इतिहास रच देंगे। वो टेनिस जगत (महिला-पुरुष) में सबसे ज्यादा 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले अकेले खिलाड़ी बनेंगे।

Exit mobile version