लखनऊ| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कनिष्ठ सहायक के 115 पदों पर भर्ती में एक सितंबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार में रोजाना अब 120 के स्थान पर 60 अभ्यर्थियों को ही बुलाएगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने यह जानकारी दी है।
कर्मचारी चयन आयोग की CHSL , CGL समेत कई भर्ती परीक्षाएं होंगी अक्टूबर से नवंबर तक
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक विशेष चयन के लिए साक्षात्कार पहले एक से 4 सितंबर तक होना था, लेकिन अब यह 23 सितंबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के आखिरी दिन 36 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साक्षात्कार में 115 पदों के सापेक्ष तीन गुना 396 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया है।