Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब फिर से खुलेगा सप्ताह में 5 दिन

प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब फिर से पांच दिन कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए नवनियुक्त कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।

कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को प्रशासनिक दफ्तरों और विभागों में सेनिटाइजेशन कराने के लिए परिसर खोला जाएगा। विभाग के कर्मचारियों को विभागाध्यक्ष जरूरत के अनुसार शनिवार को बुला सकते हैं। जबकि शिक्षक शनिवार को घर से ऑनलाइन कक्षा लेंगे। ताकि पठनपाठन प्रभावित न हो।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में 12वीं पास और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए भर्ती

ज्ञात हो कि पूर्व में सप्ताह में केवल पांच दिन ही इविवि खुलता था। शनिवार और रविवार को अवकाश रहता था। पूर्व कुलपति प्रो. आरएल हांगलू के इस्तीफे के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने यह निर्णय लिया कि सप्ताह में छह दिन इविवि खोला जाएगा।

पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक शिक्षकों को पुराने समय के अनुरूप सुबह नौ से पांच बजे तक उपस्थित होना होगा। शनिवार को इविवि में सेनिटाइजेशन कराने के बाद ताला बंद कर दिया जाएगा। वहीं, कुलपति ने विजयनगरम हाल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही तीन विभागों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।

Exit mobile version