Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब अमेरिका में भी टिक-टॉक बैन , आधिकारिक ऐलान 20 सितंबर को

अमेरिका में भी टिक-टॉक बैन Tick-tok ban in America to

अमेरिका में भी टिक-टॉक बैन

 

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना फैलाने का गुनहगार ड्रैगन अब चारों तरफ से घिरता जा रहा है। भारत ने चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने की शुरुवात की। अब अमेरिका ने भी चीन को बड़ा झटका दे दिया है।

चीन के शार्ट वीडियो ऐप टिक-टॉक ऐप अमेरिका में भी बैन हो गया है। इसका आधिकारिक रविवार को ऐलान किया जायेगा। न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पूरे अमेरिका में रविवार से टिक टॉक और वीचैट के ऑपरेशंस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने आज एक आदेश जारी करने की योजना बनाई है, जिसके तहत 20 सितंबर के बाद से अमेरिका में रहने वाले लोग चाइनीज वीडियो-शेयरिंग एप्स टिक टॉक और वीचैट को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

Live murder video viral: दबंगों ने जौनपुर में पिता-पुत्र को मारी गोली

मालूम हो कि इससे पहले भारत ने टिक टॉक समेत 106 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। भारत के इस कदम का अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने स्वागत किया था।

आईपीएल-2020 का आगाज आज, टूर्नामेंट में नहीं होंगी ये 4 चीजें

उल्लेखनीय है कि लद्दाख में उपजे तनाव के बाद भारत ने न सिर्फ कई चीनी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिए। बल्कि लोकप्रिय ऐप टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया। कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने 47 चीनी ऐप और बैन कर दिए गए। ये सभी ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे। ऐप बैन होने के बाद चीन को तगड़ा आर्थिक झटका लगा है। सिर्फ टिक-टॉक से चीन को करीब 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

 

Exit mobile version