Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 12वीं स्टूडेंट्स को पढ़नी होंगी दो भाषाएं

UP Board

Board Exams

बोर्ड परीक्षा (Board Exams) 2024 देने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है। अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों के लिए नया करिकुलम फ्रेमवर्क जारी कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, इससे छात्रों की समझ और उनके कौशल का विकास होगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने के दो मौके मिलेंगे।

शिक्षा मंत्रालय के नए फ्रेमवर्क में कहां गया है कि बोर्ड पेपर के लिए, परीक्षण डेवलपर्स और मूल्यांकनकर्ताओं को इस कार्य को करने से पहले विश्वविद्यालय-प्रमाणित पाठ्यक्रमों से गुजरना होगा। शिक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को दो भाषाएं पढ़नी होंगी, जिसमें कम से कम एक भाषा भारत की होगी।

कम होगी किताबों की कीमतें

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इससे पाठ्यक्रम को कवर करने की मौजूदा प्रथा से बचा जाएगा। साथ ही पाठ्यक्रम पुस्तकों की कीमतों में भी कमी लाई जाएगी। कक्षा 11 और 12वीं में विषय का चयन स्ट्रीम तक ही सीमित नहीं रहेगा। स्टूडेंट्स को अपनी पसंद के विषय चुनने की आजादी मिलेगा।फ्रेमवर्क नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप जारी किया गया है।

तैयार होंगी नई किताबें

शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहह 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए नई किताबें तैयार की जाएंगी। वहीं स्कूल बोर्ड उचित समय में मांग के अनुसार परीक्षा की पेशकश करने की क्षमता विकसित करेंगे।

यहां देखें Chandrayaan-3 की सॉफ्ट लैंडिंग, मिलेगी हर पल की अपडेट

सीबीएसई भी शामिल

नए पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी शामिल किया गया है। सीबीएसई सहित विभिन्न राज्य बोर्ड की ओर से आयोजित की जानें वाले बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होंगी। परीक्षाएं टर्म वाइज नहीं होंगी, जिस परीक्षा में छात्र के नंबर अच्छें होंगे, वहीं आगे मान्य होंगे।

Exit mobile version