नई दिल्ली। केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीएपीएफ’ के जवानों एवं अधिकारियों के लिए एक मई से एयर इंडिया (Air India) की सेवा शुरू की गई है। यह सेवा, दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली रूट और श्रीनगर-जम्मू-श्रीनगर रूट पर प्रारंभ की गई है। इससे पहले प्राइवेट ‘एयर कूरियर सर्विस’ के जरिए सीएपीएफ जवानों की आवाजाही होती थी। वहीं अब से जितने भी जवान या अधिकारियों को उक्त रूट पर यात्रा करनी है, उनकी डिटेल संबंधित यूनिट द्वारा 3 दिन पहले एयर इंडिया (Air India) के पास भेजनी होगी। इसके अलावा सीएपीएफ जवानों को हवाई यात्रा की तिथि से एक दिन पहले ‘ट्रांजिट कैंप-एयर कूरियर सर्विस’ पर पहुंचना होगा।
दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली रूट पर सप्ताह के सातों दिन एयर इंडिया कूरियर सर्विस (Air India Corrier Service) जारी रहेगी। श्रीनगर-जम्मू-श्रीनगर रूट पर सप्ताह में चार दिन, सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को एयर कूरियर सर्विस का संचालन होगा। एयर इंडिया कूरियर सर्विस का इस्तेमाल करने वालों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे सीधे एयरपोर्ट पर न पहुंचे। उन्हें अपने निर्धारित ‘ट्रांजिट कैंप-एयर कूरियर सर्विस’ पर ही पहुंचना होगा।
इंडी गठबंधन आदिवासी का हक भी एक विशेष वर्ग को देने की साजिश कर रहा है : धामी
एयर इंडिया अथॉरिटी (Air India Authority) श्रीनगर की तरफ से कहा गया है कि श्रीनगर से दिल्ली और जम्मू की यात्रा के लिए एक दिन पहले मेल के जरिए सूचना देनी होगी। श्रीनगर से दिल्ली और जम्मू के लिए यात्री को एयर कूरियर सर्विस की सुविधा लेनी है, तो उसे तीन दिन पहले बताना पड़ेगा।
अगर यात्रा का प्लान बदलता है या उसमें किसी तरह की देरी संभव है, तो 24 घंटे पहले करना होगा। सीएपीएफ के यात्री अपनी यूनिफार्म में होंगे। उनके पास खुद का पहचान पत्र और ‘एयर कूरियर सर्विस’ होना अनिवार्य है। सभी तरह का सामान मिलाकर कुल वजन 32 किलोग्राम होना चाहिए।
जो कोई भी कर्मी, ‘एयर कूरियर सर्विस’ में सफर करता है, वह अपने साथ घी, शहद, शराब, चीनी और दूसरे ऐसे आइटम, जिनसे आग लगने का खतरा हो, सफर में नहीं ले जा सकते। केंद्रीय बलों के सभी कार्यालयों से कहा गया है कि वे ‘एयर कूरियर सर्विस’ के तहत सौ फीसदी सीटों का इस्तेमाल करें।