Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब सीएम केजरीवाल को CBI ने भेजा समन, शराब घोटाले मामले में होगी पूछताछ

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले (Liquor Policy Scam) पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। 16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सीबीआई पूछताछ करेगी।

इसी मामले पर पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है। उनसे सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी इस मामले में सीबीआई कुछ अहम राज उगलवा सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा समन भेजा गया है।

CM केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजा गया समन

सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप है कि आबकारी विभाग के एक ब्यूरोक्रेट ने घोटाले में पूछताछ के दौरान सीबीआई को बयान दिया कि सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलवाया था। उस दौरान वहां सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे।

11 दिन बाद शुरू हो रही है चारधाम यात्रा, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इस बैठक में मनीष सिसोदिया ने उन्हें मौखिक रूप से शराब कारोबारियों के लिए कमीशन बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था। सूत्रों का दावा है कि शराब नीति में हुए घोटाले से आए पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में किया था।

CBI की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

बता दें कि इसी साल के फरवरी महीने में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्वउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने शराब घोटाले में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Exit mobile version