Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब बालकनी में कपड़े सुखाना पड़ेगा भारी, इन कामों पर भी लगी पाबंदी

दुबई की नगरपालिका ने अपने नागरिकों के लिए कुछ ऐसे नियम लागू किए हैं जो शायद भारत के लोगों को अजीबोगरीब लगें। दुबई में अगर किसी ने अपनी बाल्कनी में कपड़े सुखाए तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, अगर दुबई के लोगों ने अपनी बाल्कनी में खड़े होकर सिगरेट पीते हुए उसकी राख बाल्कनी से नीचे गिराई तो भी भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

नगरपालिका का कहना है कि ऐसे कदम शहर को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे हैं। नगरपालिका ने लोगों से आग्रह किया है कि वो अपने अपार्टमेंट की बाल्कनी का ‘दुरुपयोग’ न करें।’ दुबई की नगरपालिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से लोगों को सूचित किया कि वो ऐसे काम न करें जिससे उनकी बाल्कनी भद्दी लगे और एक मुद्दा बन जाए।

नगरपालिका ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘पर्यावरण की आवश्यकताओं और मानकों के बारे में समुदाय की जागरूकता बढ़ाने के लिए दुबई नगरपालिका सभी संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों से शहर के सौंदर्य और सभ्य स्वरूप को बिगाड़ने से बचने का आग्रह करती है।’

दुबई नगरपालिका ने अपने ट्वीट में बालकनी के उन ‘दुरुपयोगों’ की जानकारी दी है जिसपर जुर्माना लगाया जाएगा। इनमें शामिल हैं-

-बालकनी में या खिड़की पर कपड़े सुखाना।

-बची हुई सिगरेट या सिगरेट की राख को बालकनी से नीचे गिराना।

-बालकनी से कचरा नीचे फेंकना।

सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर आ जाएं तो भी कोई दिक्कत नहीं : शाह

-बालकनी धोते समय पानी का नीचे गिरना या एसी के पानी का नीचे टपकना।

-चिड़ियों को दाना खिलाने पर भी जुर्माना लगेगा क्योंकि वो अपनी गंदगी उसी जगह छोड़ जाते हैं जिससे जगह गंदी दिखने लगती है।

-बालकनी में सैटेलाइट डिश या किसी तरह का एंटीना लगाना।

नियम तोड़े तो देना होगा इतना जुर्माना

अगर किसी ने नगरपालिका के नए नियमों का उल्लंघन किया तो उसे 500 से लेकर 1,500 दिरहम तक देने पड़ सकते हैं। भारतीय रुपए के हिसाब से नियम तोड़ने वालों को 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक फाइन देना पड़ेगा।

Exit mobile version