समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि समाजवादी सरकार के विकास कार्यों के प्रति भाजपा दुराग्रहपूर्ण रवैया अपना रही है तथा जनहित की जो योजनाएं समाजवादी सरकार ने शुरू की थीं उसे अपना बता रही है ।
उन्होंने कहा कि अपनी एक भी योजना लागू न कर पाने वाली भाजपा सरकार के अब गिने चुने दिन रह गए हैं। जनता सच्चाई से भलीभांति अवगत है और वह 2022 के चुनावों में वादा खिलाफ भाजपा को सबक सिखाने में चूकेगी नहीं।
अखिलेश यादव ने कानपुर में मकान गिरने से मृतक आश्रितों और पीड़ितों का हाल जाना
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को अपने अमीर दोस्तों को सौंपने की तैयारी में है। लीज पर देकर लोन लेने के घोटाले से सरकार जिन लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है, वे मनमाना टोल वसूल कर जनता का शोशण ही करेंगे।
वैसे भी भाजपा सरकार जबसे बनी है उसने गरीबों, दलितों, पिछड़ों के हितों की अनदेखी ही की है और कारपोरेट घरानों की मदद में कुछ उठा नहीं रखा है।