कुछ दिन पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस डाउन हो गई थी। अब Gmail की सर्विस काम नहीं कर रही है।
भारत के कई हिस्सों में लोग गूगल की फ्री ईमेल सर्विस को एक्सेस नहीं कर प रहे हैं। Gmail यूजर्स न तो मेल भेज पा रहे हैं और न ही वो मेल रिसिव कर आ रहे हैं।
शिवपाल की रथयात्रा में सवार हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, कही ये बात
इसको लेकर लोगों ने टिवीटर पर भी रिपोर्ट की है। लोग #gmaildown के साथ ट्वीट कर रहे हैं। कंपनी ने अभी तक कारण नहीं बताया है। भारत के कई हिस्सों से यूजर्स gmail डाउन रहने की शिकायत कर रहे हैं।