Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब दिल्ली से कटरा सिर्फ 7 घंटे में पहुंचेगें, जानें सरकार का खास प्लान

दिल्ली से कटरा सिर्फ 7 घंटे में पहुंचेगें Katra to reach Delhi in just 7 hours

दिल्ली से कटरा सिर्फ 7 घंटे में पहुंचेगें

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की यदि यह योजना परवान चढ़ी, तो वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली से कटरा सिर्फ 7 घंटे में पहुंच सकेंगे। कटरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप सिर्फ 7 घंटे में दिल्ली से कटरा-वैष्णों देवी की दूरी तय कर सकेंगे। सरकार ने दिल्ली से कटरा जाने के लिए हाइवे बनाने का फैसला लिया है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि कटरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे साल 2023 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद यात्री सिर्फ 7 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच जाएंगे। बता दें इसके अलावा यह हाइवे जम्मू और अमृतसर के पवित्र शहरों को जोड़ेगा, जिसकी वजह से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

‘दिल्ली क्राइम’ ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का International Emmy Award

जानें इस हाइवे के बारे में?

बता दें यह हाइवे दो पवित्र शहर कटरा-वैष्णों देवी और अमृतसर को जोड़ेगा। इस हाईवे के जरिए पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। कटरा से दिल्ली तक का सफर करीब 7 घंटे में पूरा हो जाएगा और जम्मू से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा होने की संभावना है।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जानकारी लेने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि यह एक्सप्रेस हाइवे एक गेम चेंजर बनने जा रहा है। साथ ही यह उत्तर भारत में अपनी तरह का ऐसा पहला काम है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे पूरा करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

बता दें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा दिल्ली से पठानकोट तक भूमि अधिग्रहण का काम भी चल रहा है। इसके साथ ही पठानकोट-कठुआ से जम्मू तक हाइवे को भी चौड़ा करके 6 लेन का बनाया जाएगा।

कॉरिडोर का काम हो रहा पूरा

कोरोना महामारी के चलते इस प्रोजेक्ट में कुछ देरी हुई थी, नहीं तो प्रस्तावित समय से पहले भी इस एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का काम पूरा हो सकता था।

Exit mobile version