Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बर्थ सर्टिफिकेट के बाद अब नवाब मालिक ने जारी किया ‘निकाहनामा’, लगाया ये आरोप

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाया है। इसमें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित ‘निकाहनामा’ जारी किया है।

मलिक ने इस बार दावा करते हुए कहा है कि एनसीबी अधिकारी का निकाह वर्ष 2006 में एक मुस्लिम लड़की से हुआ था। नवाब मलिक ने आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सात दिसंबर 2006 को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी का अंधेरी (पश्चिम) मुंबई के लोखंड वाला परिसर में निकाह हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि मेहर की रकम 33000 रुपये थी। गवाह नंबर 2 अजीज खान समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था। वहीं लगातार आरोप  लगाए जाने के बाद नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई गई।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए। कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है।

इससे पहले नवाब मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसमें उन्होंने वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए। कहा गया कि NCB की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था। इसमें नवाब ने कहा था कि समीर ने एक दलित का हक छीनकर NCB में नौकरी पाई।

इससे पहले नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी शेयर किया था, जिसे कथित रूप से समीर का बताया गया था। इसमें धर्म ‘मुस्लिम’ लिखा हुआ था।

टीचर की पिटाई से फूटी 5वीं के छात्र की आंख, आरोपी गिरफ्त से बाहर

इसमें पिता का नाम ‘दाऊद क। वानखेड़े’ लिखा था। वहीं धर्म की जगह पर ‘मुस्लिम’ लिखा था। समीर वानखेड़े के पिता ने कहा था कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद, जैसा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है।

नवाब मलिक ने तब भी कहा था कि समीर की पहली शादी एक मुस्लिम लड़की से हुई थी। हालांकि, इन तमाम आरोपों को समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने गलत बताया था। परिवार की तरफ से मंगलवार को कई दस्तावेज भी सार्वजनिक किए गए थे

Exit mobile version