Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, जाएंगे सपा के ही साथ : शिवपाल

Shivpal Yadav

Akhilesh Yadav met Shivpal Yadav

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच गठबंधन पर सहमति जता दी है।

अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करने के बाद, शिवपाल यादव ने पहली बार बयान दिया है। गठबंधन के बाद शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा – ‘अब चाहे कोई कुर्बानी देनी पड़े, जब फैसला ले लिया है तो सपा के साथ ही जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘अब सबकुछ हो गया, गठबंधन हो गया। मैंने कल भी कहा था कि अगर गठबंधन होगा तो सीटें कम मिलेंगी। मैंने पहले ही कहा था अगर समाजवादी पार्टी ने 200 सीटों पर तैयारी कर ली होती, तो बहुत पहले ये फैसला हो जाता। लेकिन 3 सालों में भी समाजवादी पार्टी 100 सीटों पर भी तैयारी नहीं कर पाई।’

उन्होंने आगे कहा, ‘खैर अब कुछ नहीं, अब देखना यह है कि अब हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे त्याग करना पड़ेगा तो त्याग भी करेंगे। बीजेपी की सरकार को मिलकर हटाना है और हम लोग मिलकर यह सरकार बनाएंगे।’

बता दें कि गुरुवार को अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच 45 मिनट की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के साथ फोटो ट्वीट करते लिखा था- ‘प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा व अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।

इसके बाद शिवपाल यादव ने भी ट्वीट किया- ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में साथ मिलकर लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

रायबरेली के हनुमान मंदिर में अखिलेश यादव ने टेका मत्था, मांगा जीत का आशीर्वाद

हालांकि चाचा-भतीजे के एक होने के बाद असल सवाल सीटों को लेकर उठ रहे हैं, क्योंकि दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद न तो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया और न ही समझौते की शर्त।

Exit mobile version