Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब हर महीने होंगे PM मोदी के यूपी दौरे, आगामी चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश के सभी प्रमुख दल इसकी तैयारियों में जुटा है। सूत्रों से खबर मिली है कि सत्‍तारूढ़ भाजपा ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि चुनावों में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाएगी। सितंबर से पीएम मोदी के तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर महीने उनका कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश में कई बड़े सरकारी प्रोजेक्‍ट्स बनकर तैयार हो गए हैं। पीएम मोदी इनका उद्घाटन करेंगे। साथ ही संगठन के कार्यक्रमों में भी हिस्‍सा लेंगे।

बता दें कि यूपी की सत्‍ता पर फिर काबिज होने के लिए बीजेपी पिछले कई महीनों से लगातार मंथन कर रही है। इस बीच यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा न सिर्फ लगातार दौरे कर रहे हैं बल्कि पीएम मोदी भी वाराणसी में एक बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं।

उज्ज्वला 2.0 का हुआ आगाज, सीएम योगी ने लाभार्थियों से किया संवाद

अगस्‍त महीने की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में यूपी स्‍टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना काल की वजह से लंबे समय से मैं लखनऊ नहीं आया, लेकिन आज मुझे अपार खुशी हो रही है।

मैं तिलक महाराज जी को नमन करता हूं। 2013 से 2019 तक भाजपा संगठन के लिए मैंने उत्तर प्रदेश का बहुत भ्रमण किया है। पहले का उत्तर प्रदेश मुझे बहुत अच्छे से याद है।

Exit mobile version