कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गांधी परिवार के नजदीकी रहे कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के कारण पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की 19 फरवरी को मथुरा जिले में प्रस्तावित किसान पंचायत स्थगित कर दी गयी है।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमती वाड्रा को 19 फरवरी को मथुरा में किसान पंचायत में हिस्सा लेना था लेकिन कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के कारण अब यह पंचायत फिलहाल स्थगित कर दी गयी है। नये कार्यक्रम के मुताबिक श्रीमती वाड्रा अब 23 फरवरी को पंचायत करेंगी।
मलाला को आतंकी ने फिर दी गोली मारने की धमकी, कहा- इस बार बच नहीं पाएगी
उन्होने बताया कि पार्टी महासचिव शुक्रवार को नई दिल्ली मे लाेधी रोड स्थित दयानंद मुक्ति धाम में दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगी। श्री शर्मा का गांधी परिवार से गहरा लगाव था और अमेठी एवं रायबरेली के लिये उन्होने अंतिम सांस तक सच्चे जनसेवक के तौर पर काम किया।