Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब राजस्थान पुलिस पर तलवार से हमला, हालत गंभीर

rajasthan police

rajasthan police attacked with sword

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर पर बवाल के बीच राजसमंद के भीम इलाके में कॉन्स्टेबल (Rajasthan Police) पर तलवार (Sword) से हमला हुआ है। लोग यहां उदयपुर की घटना का विरोध कर रहे थे। पुलिसकर्मी के रोकने पर भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर तलवार मार दी।

गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल को अजमेर रेफर किया गया है। भीम में ही मंगलवार को दोनों हत्यारे पकड़े गए थे। कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर हमले के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि उपद्रव कर रहे करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इधर, पूरे केस का इन्वेस्टिगेशन NIA ने अपने हाथ में ले लिया है।

उदयपुर हत्याकांड: पांच गिरफ्तार, धानमंडी एसएचओ व एक एएसआई निलंबित

दोनों आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टेरर एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हालात पर चर्चा के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई, हालांकि इस बैठक में भाजपा का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ।

वहीं, इस हत्याकांड के विरोध में जयपुर व्यापारिक और हिंदू संगठनों ने शहर बंद की अपील की है। इस संबंध में बुधवार दोपहर व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने बैठक बुलाई थी, जिसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल थे।

Exit mobile version