लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) को लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत प्रदेश में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है। अभी तक बस्ते के बोझ से दबे रहने वाले बच्चों को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) अब साल में 10 दिन बिना बस्ते के स्कूल (Schools) आने का मौका देगी। साथ ही स्कूलों में पढ़ाई के साप्ताहिक घंटे भी घटाकर 29 किए जाएंगे यानी स्कूलों में कक्षाएं कम समय तक चलेंगी। केवल प्रमुख विषयों की कक्षाएं ही ज्यादा समय तक चलाई जाएंगी।
इन 10 दिनों में बच्चों को मौखिक और प्रेक्टिकल के जरिये पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चों को पढ़ाई के बोझ से काफी राहत महसूस होगी। नई शिक्षा नीति से बच्चों को खेलने का समय मिलेगा। उन्हें अपनी क्रिएटिविटी बाहर लाने का मौका मिलेगा। वे अपनी हॉबी पर काम कर पाएंगे। इससे उनका आध्यात्मिक और सामाजिक विकास होगा।
बता दें कि योगी सरकार (Yogi Government) अपनी नई शिक्षा नीति (New Education Policy) ला रही है, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के नियमों को लागू करने के लिए बनाई गई है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल स्टडी पॉलिसी तैयार की है, जिसमें रोजाना अब 5 से 5.30 घंटे तक ही स्कूलों में पढ़ाई हुआ करेगी।
नई पॉलिसी में ये बदलाव
स्कूल (Schools) में एक सप्ताह में अधिकतम 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी।
सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 5 से 5:30 घंटे तक पढ़ाई होगी।
महीने के दो शनिवार को कक्षाएं महज ढाई घंटे ही चलाई जाएंगी।
महीने के बाकी बचे दोनों शनिवार को स्कूलों (Schools) में छुट्टी रहा करेगी।
इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
कक्षाओं में आम विषयों के पीरियड का समय 45 के बजाय 35 मिनट होगा।
प्रमुख विषयों की कक्षाओं का समय 45 से बढ़ाकर 50 मिनट किया जाएगा।
पूरे साल में अलग-अलग तारीखों को 10 दिन बिना बस्ते के स्कूल (Schools) आएंगे छात्र ।