Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बिना सीन मार्क के देखें मैसेज

Now see message on social media site instagram without scene mark

Now see message on social media site instagram without scene mark

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने भी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से आप बिना दूसरों के जाने भी उनका मैसेज पढ़ सकते हैं। यानी आप इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों का मैसेज देख लेंगे, लेकिन भेजने वाले को इसका पता नहीं चल पाएगा। ये फीचर वैसा ही जैसा व्हाट्सएप (WhatsApp) पर है। जिस तरह व्हाट्सऐप पर Read Receipts फीचर को बंद कर देने से मैसेज देखने के बाद भी सामने वाले को इसका पता नहीं लगता, उसी तरह की सुविधा अब इंस्टाग्राम पर भी आ चुकी है। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों ही अब फेसबुक (Facebook) का हिस्सा हैं। दरअसल अभी तक की ये स्थिति है कि जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई मैसेज ओपन करते हैं, तो यह सीन (Seen) के रूप में मार्क हो जाता है।

जाने बिटकॉइन-इथीरियम बाजार में किस क्रिप्टोकरंसी की है धमक

इससे भेजनेवाले लोगों को पता चल जाता है कि उनका मैसेज पढ़ लिया गया है। कई बार अनजान लोग इसका दुरुपयोग भी करते हैं। इससे बचने के लिए यूजर्स के पास अब एक नया ऑप्शन है, जिसके जरिए आप मैसेज पढ़ने के बावजूद इग्नोर करने का बहाना कर सकते हैं। नये फीचर के जरिये आप जो मैसेज देखेंगे वह सीन की तरह मार्क नहीं होगा। हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे लोगों के मैसेज के लिए किया जा सकता है, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल नहीं हैं।‘

जाने एक दिन के खाने के लिए कितना नमक खाए, WHO ने जारी की गाइडलाइन्स

कैसे बिना सीन मार्क चेक करें मैसेज?

इंस्टाग्राम ऐप पर जाएं और डीएम (डायरेक्ट मैसेज) चेक करें। अब अपने स्मार्टफोन का वाईफाई और मोबाइल डेटा दोनों को ऑफ कर करें। अब Instagram DM पर जाएं और वो मैसेज चेक करें। इस दौरान आप जो भी मैसेज देखेंगे, वह ‘सीन’ मार्क नहीं होगा। दूसरा तरीका ये है कि इंस्टाग्राम पर जब आपको किसी यूजर से मैसेज आए, तो इस पर क्लिक न करें उस यूजर की प्रोफाइल पर जाएं और टॉप राइट में दिये गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। फिर Restrict ऑप्शन चुनें। ऐसा करने पर उस व्यक्ति का मैसेज Message Requests फोल्डर में चला जाएगा और इस फोल्डर में आप जो भी मैसेज देखेंगे वो Seen मार्क नहीं होगा।

 

 

Exit mobile version