Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब दूसरे व चौथे शनिवार को थाने में सुनी जाएगी फरियाद, सीएम योगी ने दिये निर्देश

cm yogi

cm yogi

प्रदेश में तहसील दिवस अब मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को होगा। थाना दिवस प्रत्येक द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित किया जाएगा। तहसील व थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण पांच दिन के भीतर करना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद मुख्यमंत्री आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम फिर शुरू किया जा चुका है।

ऐसे में तहसील दिवस व थाना दिवस की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि तहसील व थाना दिवस पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्रत्येक दशा में अगले 5 दिवस के भीतर कराया जाए। आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से किया जाना चाहिए। किसी भी दशा में जन शिकायतें व समस्याएं लंबित नहीं रहनी चाहिए।

CM योगी ने श्री काशी विश्वनाथ एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में की विधिवत पूजा

उन्होंने प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा के लिए तहसील स्तर पर अपर जिलाधिकारी तथा थाना स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया है। योगी ने कहा है कि तहसील व थाना दिवस कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इन दिवसों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तरदायी होंगे।

Exit mobile version