Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब बदल जाएगा WhatsApp वॉइस मैसेज का लुक, कंपनी ला रही है नया फीचर

WhatsApp voice message

WhatsApp voice message

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ते रहता है। ताजा अपडेट के मुताबिक, WhatsApp अब चैट बबल्स के लिए वॉइस वेवफॉर्म (voice waveforms) जारी कर रहा है।

WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए वॉयस नोट्स के लिए एक नया लेआउट उपलब्ध है। खास बात है कि नया फीचक Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा।

क्या होते हैं voice waveforms

WABetaInfo ने करीब 6 महीने पहले भी सूचित किया था कि व्हाट्सएप वॉयस नोट्स प्ले करने के लिए एक नए एक्सपीरियंस पर काम कर रहा है। नए फीचर के जरिए वॉइस नोट का इंटरफेस बदल जाएगा और इसमें अब तरंग (waveforms) का डिजाइन जोड़ा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप ने 4 दिसंबर को एंड्रॉइड और आईओएस टेस्टर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा पर नया लेआउट जारी किया।

EPFO से अब जमा कर सकेंगे LIC Premium, जानें पूरी डिटेल

नए फीचर के जरिए यूजर्स चैट बबल में वॉयस वेवफॉर्म देख सकेंगे, लेकिन हमेशा नहीं। अगर आपके व्हाट्सएप अकाउंट के लिए यह फीचर इनेबल है तो आप अपने वॉयस नोट्स के लिए वॉयस वेवफॉर्म देख सकते हैं। लेकिन वॉयस वेवफॉर्म तब भी दिखाई नहीं देंगी, जब किसी ऐसे व्यक्ति से वॉयस नोट प्राप्त होता है जिसने फीचर को डिसेबल किया हो या जब वॉयस नोट व्हाट्सएप के पुराने वर्जन के जरिए रिकॉर्ड किया गया हो।

Whatsapp Web पर स्टिकर स्टोर

एक अन्य खबर की बात करें तो व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप वेब/डेस्कटॉप के लिए नया फीचर जारी किया है। इसके तहत अब यूजर्स सीधा व्हाट्सएप वेब/डेस्कटॉप के जरिए भी स्टिकर स्टोर (Sticker Store) को एक्सेस कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, “व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा पर तस्वीरों के जरिए स्टिकर बनाने का नया फीचर लाने के बाद, व्हाट्सएप अब सीधे वेब/डेस्कटॉप से स्टिकर स्टोर को एक्सप्लोर करने के लिए एक नई सुविधा जारी कर रहा है!”

Exit mobile version