Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में अब सिर्फ रविवार को बंद रहेगा बाजार, 12 घंटे खुलेंगी दुकानें

रविवार को बंद रहेगा बाजार Market will be closed on Sunday

रविवार को बंद रहेगा बाजार

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिया है कि यूपी में अब बाजार सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक खोलेंगे जाएगें। इसके अलावा प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए। ऐसे में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया।

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों से 1 से 18 अक्टूबर के बीच परीक्षाएं कराने को कहा

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सभी मंडलायुक्त अपने मंडल के जनपदों में 50 रुपये करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस समीक्षा में सम्बन्धित मुख्य विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें। समीक्षा में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। योगी ने विकास योजनाओं को गति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव तथा विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें।

बीपीएसएससी ने SI Exam की लिखित परीक्षा की कर दी घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेयरी सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। इस सेक्टर के विस्तार के लिए अधिक से अधिक दुग्ध समितियों का गठन किया जाए। बाढ़ प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

समस्त आर्थिक गतिविधियों को तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा है कि जीएसटी के तहत राजस्व संग्रह की वे स्वयं समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत योजना के कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वे इन योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

Exit mobile version