लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) अब प्रदेश वासियों को उनके घर के आसपास ही रजिस्ट्री (Registry) की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए जरूरत के हिसाब से नए उप निबंधक ऑफिस खोले जाएंगे। जल्द ही लोग ऑनलाइन रजिस्ट्री (Online Registry) भी करा सकेंगे। बताया जा रहा है कि धांधली रोकने के लिए सरकार ऐसे कदम उठा रही है।
फिलहाल, डीएम की रिपोर्ट के आधार पर सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण किया जा रहा है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सौ से डेढ़ सौ गांवों के साथ ही शहरों में वार्डों के हिसाब से ऑफिस बनाए जा रहे हैं।
मालूम हो कि राज्य सरकार ने शहरों का दायरा नए सिरे से तय किया है। नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही बड़े शहरों में कई गांवों को शामिल किया गए है।
मौसम ने ली फिर करवट, लखनऊ और उसके आसपास आज हो सकती है बारिश
ऐसे में संपत्तियों का रजिस्ट्री कराने में लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरत के हिसाब से नए उप निबंधक ऑफिस खोले जा रहे हैं। साथ ही धांधली रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था की है। नए खुल रहे उप निबंधक ऑफिस में ऑनलाइन सारी सर्विसेज दी जा रही हैं।
यहां नए उप निबंधक ऑफिस खोले जा चुके
बता दें कि चित्रकूट, सुल्तानपुर आदि में उप निबंधक ऑफिस खोले जा चुके हैं। सीमाओं के आधार पर यह निर्धारण किया गया है। नई तैनाती होने तक इन ऑफिसों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम शुरू कर दिया गया है। स्थाई तैनाती जल्द होगी।
रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 में मौजूद व्यवस्था के आधार पर नए सिरे से सीमाओं का निर्धारण करते हुए इस तरह की व्यवस्था लोगों के लिए की जा रही है।