Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब इन जिलों में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

population control law

population control law

उत्तर प्रदेश में लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर के बाद अब चार और शहरों में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की तैयारी है। ये शहर गाजियाबाद , प्रयागराज , आगरा और मेरठ हैं। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में कमिश्नर सिस्टम लागू करने की समीक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं।

दरअसल यूपी के 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में यह प्रणाली को लेकर समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा और मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार चल रहा है।

बता दें उत्तर प्रदेश में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया। इसके सफल परिणाम सामने आने के बाद सरकार ने वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की। अब धीरे-धीरे अन्य शहरों की भी समीक्षा का काम आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा और मेरठ की समीक्षा चल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनो में कई अन्य जिलों में भी इस प्रणाली को विस्तार दिया जाएगा।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

दरअसल पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर जिलाधिकारी और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के कई अधिकार पुलिस अधिकारियों को मिल जाते हैं। कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर पुलिस के अधिकार काफी हद तक बढ़ जाते हैं। कानून व्यस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर निर्णय ले सकते हैं।

जिले में डीएम के पास अटकी रहने वाली तमाम फाइलों को अनुमति लेने का तमाम तरह का झंझट भी खत्म हो जाता है। कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही एसडीएम और एडीएम को दी गई एग्जीक्यूटिव मैजिस्टेरियल पावर पुलिस को मिल जाती है। इससे पुलिस शांति भंग की आशंका में निरुद्ध करने से लेकर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और रासुका तक लगा सकेगी। फिलहाल ये सब लगाने के लिए डीएम की सहमति जरूरी होती है।

Exit mobile version