केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद सीतारमण ने बुधवार रात को ‘नेक्स्ट जेनरेशन’ जीएसटी रिफॉर्म्स का ऐलान किया। जीएसटी काउंसिल ने मौजूदा 12 फीसदी और 18 फीसदी दरों को हटा दिया है।
वहीं, रोजमर्रा की कई चीजों को 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आने के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि पान मसाला, सिगरेट, गुटखा खाने वालों के लिए बुरी खबर है। अब इन चीजों पर 40 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
इन चीजों पर लगेगा शून्य प्रतिशत जीएसटी
33 जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर की दवाएं, दुर्लभ बीमारियों की दवाएं,
व्यक्तिगत जीवन बीमा, स्वास्थ्य पॉलिसियां
मानचित्र, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, अभ्यास पुस्तिकाएं, नोटबुक, रबड़
दूध, छेना या पनीर, पहले से पैक और लेबल वाला, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी