Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो’ को अब इस किरदार ने कहा अलविदा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah tv show

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

नई दिल्ली| ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो’ में कुछ नए किरदारों की एंट्री हो रही है तो वहीं कुछ पुराने स्टार्स शो से विदाई भी ले रहे हैं। शो के पॉपुलर कैरेक्टर ‘अंजली भाभी’ के अलविदा कहने के बाद अब मिस्टर रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार अदा कर रहे गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने भी शो से विदाई ले ली है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टी20 लीग के पहले मैच से ही खेलेंगे : केकेआर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर रोशन सिंह सोढ़ी के रोल के लिए मेकर्स ने बलविंदर सिंह को अप्रोच किया था। खबरों की मानें तो बलविंदर सिंह ने गुरुचरण को रिप्लेस कर दिया है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक से बलविंदर सिंह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।

यश बैंक ने लिया बड़ा फैसला, क्या बेच देगा ट्रस्टी सब्सिडयरी में अपनी हिस्सेदारी

इसके अलावा उन्हें ‘धमाल’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘वो लोफर’ जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गुरुचरण सोढ़ी ने शो को अलविदा कहा है, इसके पहले वह 2008-2013 तक शो में थे। बाद में उन्होंने शो से विदाई ले ली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सोढ़ी ने वापसी कर ली थी।

Exit mobile version