Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब ये सरकारी कंपनी भी है बिकने को तैयार, जानें कब लगेगी बोलियां

Company,Shipping Corporation

नई दिल्ली। सरकार इस साल सितंबर तक शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India) के लिए वित्तीय बोलियां मंगवा सकती है। पीटीआई को सूत्रों यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी(Company) की गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्तीय बोलियां मंगाई जाएंगी। स्ट्रेटेजिक बिक्री प्रक्रिया के तहत सरकार शिपिंग हाउस और प्रशिक्षण संस्थान सहित एससीआई की कुछ गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग कर रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की प्रक्रिया काफी समय लेती है। हम तीन-चार माह में वित्तीय बोलियां मंगाने की स्थिति में होंगे।’’ शिपिंग कॉरपोरेशन (Shipping Corporation) के निदेशक मंडल की पिछले सप्ताह हुई बैठक में कंपनी(Company) की गैर-प्रमुख संपत्तियों को शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India) लैंड एंड एसेट्स लि. (एससीआईएलएएल) को स्थानांतरित करने की अद्यतन योजना को मंजूरी दी गई।

इनमें मुंबई का शिपिंग हाउस(Shipping House) और पवई का मैरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी शामिल है। एससीआई के बही-खाते के अनुसार, उसकी गैर-प्रमुख संपत्तियों का मूल्य 31 मार्च, 2022 तक 2,392 करोड़ रुपये था।

अगस्त में मंजूरी दी गई थी

एससीआई के निदेशक मंडल ने कंपनी (Company) की गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की योजना को पिछले साल अगस्त में मंजूरी दी थी। उसके बाद नवंबर, 2021 में एससीआईएलएएल का गठन किया गया था। बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने अप्रैल, 2022 में एससीआई को गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को कहा है। पिछले साल मार्च में सरकार को शिपिंग कॉरपोरेशन(Shipping Corporation) के निजीकरण के लिए कई बोलियां मिली थीं।

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार डॉलर की कीमत 77.31 के पार

65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने दिसंबर, 2020 में कंपनी(Company) में सरकार की समूची 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे। हिस्सेदारी बिक्री के साथ ही कंपनी का प्रबंधन भी स्थानांतरित किया जाना है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर, 2020 में शिपिंग(Shipping) कॉरपोरेशन के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी। शिपिंग(Shipping) कॉरपोरेशन का निजीकरण अब चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। सरकार ने 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Air India के बाद अब ये कंपनी (Company) होगी प्राइवेट, इतने की लगी बोली

Exit mobile version