Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब चोरों से निजात दिलाएगी CM योगी की यह स्मार्ट तस्वीर, जानें कैसे

smart picture of cm yogi

smart picture of cm yogi

सीएम योगी के गृहराज्य गोरखपुर में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र की ओर से चंपा देवी पार्क में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिक और नवाचारी अपनी नई और अनूठी खोज से शहरवासियों को विज्ञान के चमत्कार दिखा रहे हैं।

आकर्षण का केंद्र वाराणसी के युवा विज्ञानी श्याम चौरसिया हैं। श्याम ने सीएम की ऐसी सेंसर युक्त फोटो तैयार की है, जो 10 मीटर की दूरी से चोरों को भांप कर मालिक को अलर्ट कर देगी।

श्याम के मुताबिक सेंसर युक्त स्मार्ट तस्वीर घर या दुकान में लगाई जा सकती है। इसके सेंसर तीन मोबाइल नंबरों पर लोकेशन के साथ कॉल करके अलर्ट कर सकते हैं।

दो दिन तांडव मचाने के बाद कमजोर पड़ रहा है ‘ताउते’, भारी बारिश की संभावना

इसमें पैनिक बटन भी है, जिनका इस्तेमाल घरों या दुकानों में लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए किया जा सकता है। पैनिक बटन को दबाते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दुकान या घर की लोकेशन और कॉल चली जाती है।

दुश्मन की चाल को देगा मात

श्याम ने देश की सुरक्षा के साथ ही सैन्य कर्मियों को और मजबूत बनाने के लिए सेंसरयुक्त सेफ्टी वाले जूते भी बनाए हैं, जो 20 किलोमीटर दूर दुश्मन की हर चाल की सूचना भारतीय सैनिकों तक पहुंचाने में सक्षम है।

मास्क करेगा बेटियों की रक्षा

बेटियों के लिए बनाया सेफ्टी मास्क भी आकर्षण का केंद्र है। साधारण सा दिखने वाला मास्क कई टेक्नॉलॉजी से लैस है। आप जिस मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उस मोबाइल से फेस मास्क में लगे उपकरण के ब्लू टूथ को अटैच कर सकते हैं। जैसे ही मुसीबत में फंसी महिला सेंसर को टच करेगी, पुलिस और परिवार के सदस्य को लोकेशन के साथ कॉल चली जाएगी।

Exit mobile version