Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब UBER की राइड हुई महंगी, देना होगा इतना किराया

Uber

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। इस वजह से UBER और Ola के ड्राइवर लगातार मांग कर रहे हैं कि कैब सर्विस के रेट बढ़ाए जाएं। अब UBER कंपनी ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है और 12 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए गए हैं।

जारी बयान में साउथ एशिया और भारत के UBER हेड नितीश भूषण ने कहा है कि हम अपने ड्राइवरों के फीडबैक को समझते हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि तेल की कीमतें अचानक से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।

इस हफ्ते मात्र इतने दिन खुलेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम

अपने उन ड्राइवरों की मदद करने के लिए  हम ट्रिप प्राइज दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी बढ़ा रहे हैं। हम आगे भी तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर और फैसले लेंगे।

Exit mobile version