Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Jio-Airtel के बाद Vi ने भी अपने प्लान्स की कीमतों में किया इजाफा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Vodafone Idea

Vodafone Idea

Jio और Airtel के बाद अब Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्लान्स में बदलाव कर दिया है। कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमत में इजाफा किया है। साल 2021 के बाद कंपनी ने पहली बार अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। एयरटेल और जियो की तरह ही Vi ने भी अपने टैरिफ प्राइस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

बढ़ोतरी के बाद कंपनी का मंथली प्लान 199 रुपये से शुरू होता है, जो पहले 179 रुपये में आता था। वहीं 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 2899 रुपये से बढ़ाकर 3499 रुपये कर दी गई है।

कंपनी का कहना है कि वो प्लान्स की कीमत बढ़ाने के साथ एंट्री लेवल यूजर्स को सपोर्ट करने की अपनी फिलॉसफी पर काम कर रही है। इसकी वजह से उन्होंने एंट्री लेवल प्लान्स में मामूली बदलाव किया है। Vi का कहना है कि वो आने वाली तिमाही में निवेश लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, 600 रुपये तक महंगे हुए प्लान्स

इससे वे अपनी 4G सर्विस को बेहतर करने के साथ ही 5G नेटवर्क का भी विस्तार कर सकेंगे। कंपनी अभी भी अपने डेली डेटा प्लान्स के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा और डेटा रोलओवर की सुविधा ऑफर कर रही है। कंपनी ने बताया कि उनके नए प्लान्स 4 जुलाई से प्रभावी होंगे।

Exit mobile version