Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब Vivo Y1s ने भारत में अपना 3GB रैम मॉडल को किया लॉन्च

Now Vivo Y1s has launched its 3GB RAM model in India

Now Vivo Y1s has launched its 3GB RAM model in India

Vivo Y1s अभी तक भारतीय बाजार में केवल 2GB रैम मॉडल में ही उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसका 3GB रैम मॉडल लॉन्च कर दिया है। यानि अब यूजर्स इसे 2GB और 3GB दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही दमदार बैटरी जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है। Vivo Y1s 3GB मॉडल की कीमतVivo Y1s के 3GB रैम मॉडल को भारत में 9,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. जबकि 2GB मॉडल की 8,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन Vivo India E-store के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, Paytm और Tatacliq पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। इसे Aurora Blue और Olive Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y1s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y1s में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और एंड्राइड 10 ओएस के साथ Funtouch OS 10.5 पर आधारित है। इसमें 6.22 इंच की ​एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 720×1,520 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस स्मार्टफोन को octa-core MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए Vivo Y1s में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।

Apple की ऑडियो ब्रांड Beats ने लॉन्च किये शानदार Beats Studio Buds

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y1s में यूजर्स को सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो​ कि 13MP का है और f/2.2 लेंस के साथ आता है। वहीं इसमें दिए गए 5MP फ्रंट कैमरे की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का लाभ उठा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,030mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y1s का वजन 161 ग्राम है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है।

 

Exit mobile version