Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब  दिल्ली में भू माफियाओं पर चला योगी का बुलडोजर

CM Yogi

yogi in action

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही राज्य की सीमा लांघ कर अब दिल्ली में भी शुरू हो गई है।

श्री योगी ने निर्देश पर सिंचाई विभाग ने यमुना के किनारे ओखला और मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग की दर्जनों हेक्टेयर भूमि को भूमाफिया से अतिक्रमण मुक्त कराया है। भूमाफियों ने वर्षों से अवैध कब्जा कर भूमि की प्लाटिंग कर दी थी और प्लाटों को बेचकर उन पर निर्माण भी हो गया था।

मुख्यमंत्री ने भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए एंटी भूमाफिया पोर्टल की शुरूआत की थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

दरोगा की हत्या पर CM योगी ने जताया दुःख, 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान

दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में जलशक्ति सिंचाई विभाग के हेडवर्क्स खण्ड आगरा नहर ओखला द्वारा खसरा नंबर-612 की निशानदेही के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत कुल छह एकड़ यानी 2.62 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दिल्ली में शीघ्र ही और बड़ी कार्रवाईयां की जाएंगी। दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की ओखला, जसोला, मदनपुर खादर, आली, सैदाबाद, जैतपुर, मोलरवंद और खुरेजी खास आदि सभी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त और अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

Exit mobile version