Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

EPFO से अब जमा कर सकेंगे LIC Premium, जानें पूरी डिटेल

EPFO विश्व का सबसे बड़ा सोशल सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है। यह संस्था प्रोविडेंट फंड, पेंशन जैसे कार्यों को रेगुलेट करती है। अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो आपको इस संस्था से ठीक तरह से परिचित होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि EPFO के जरिए आप अपने LIC का प्रीमियम भर सकते हैं।

टैक्स और इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट के अनुसार अगर कोई सदस्य ये चाहता है कि उसके LIC प्रीमियम का भुगतान EPF के जरिए हो तो, इसके लिए उन्हें EPFO में फाॅर्म 14 जमा करना होगा। लेकिन ध्यान रहे आपका ईपीएफ बैलेंस कम से कम दो साल के प्रीमियम का बराबर होना चाहिए।

इस मसले पर बातचीत के दौरान Optima Money Managers के डायरेक्टर पंकज मथपल कहते हैं, ‘EPFO सदस्य फाॅर्म 14 जमा करके अपने LIC प्रीमियम का भुगतान EPF के जरिए कर सकते हैं।’ वहीं, एक्सपर्ट कार्तिक ज्वेहरी के अनुसार, ‘इस सुविधा का लाभ लेने के लिए फाॅर्म जमा करने के साथ LIC और EPF अकाउंट का लिंक होना भी जरूरी है। यह सुविधा सिर्फ LIC के लिए है। इसके अतिरिक्त इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट EPFO के अतिरिक्त नहीं किया जा सकता है।’

वनराज ने जोड़े अनुपमा के हाथ, फिर एक हो जाएंगे दोनों!

एक्सपर्ट बलवंत जैन बताते हैं, ‘यह कानून उन लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया था जिन्हें कोविड की वजह से फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ताकि ऐसे लोगों का प्रीमियम प्रभावित ना हो।’

Exit mobile version