सोशल साइट ट्वीटर अपने टिप जार नाम के फीचर में जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी का ऑप्शन ऐड करेगा। जानकारी के अनुसार, यह फीचर डेवलपमेंट की स्थिती में है और रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुज़ी ने इस फीचर को स्पॉट किया है। साथ ही इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए।
Viral Video : पीपीई किट में आए डॉक्टर को देख डर गई महिला, भूत-भूत चिल्लाई,
बाद में, ट्विटर के उत्पाद प्रमुख कायवन बेकपोर ने पलुज़ी के ट्वीट को ‘जल्द ही’ संदेश के साथ रीट्वीट किया, यह बताता है कि यह वास्तव में काम करेगा है। ट्वीटर यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी में टिप्स प्राप्त करने के लिए अपने प्रोफाइल में बिटकॉइन और एथेरियम एड्रेस ऐड करने की अनुमति देने पर काम कर रहा है।