ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) की कमान संभालने के बाद एलन मस्क लगातार बढ़े बदलाव कर रहे हैं। अब उन्होंने यूजर्स को एक और तोहफा देने की तैयारी कर ली है। ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) पर अब आप वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। गुरुवार को एलन मस्क ने इसका एलान किया है।
सबसे बड़ी बात है कि ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने के लिए आपको मोबइल नंबर की जरूरत नहीं होगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने इसकी जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है। मस्क की इस घोषणा के बाद चर्चा यह भी होने लगी है कि क्या टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल या वीआई के लिए चुनौती खड़ी होने वाली है
‘मानो कोई बच्चा चंदामामा के आंगन में अठखेलियां…’, ISRO ने रोवर का नया वीडियो किया जारी
खबर के मुताबिक, ट्विटर में आने वाला यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा। एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि एक्स एक प्रभावी ग्लोबल एड्रेस बुक है। मस्क ने कहा है कि यूजर्स को आने वाले दिनो में अलग और बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा।