बबीना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को झांसी (Jhansi) में जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड (Bundelkhand) में अपनी सरकार के काम गिनाए और सपा पर जोरदार हमले किए।
सीएम योगी (CM Yogi) ने मुफ्त राशन (Free Ration) वितरण से लेकर डिफेंस कॉरिडोर तक के काम पर लोगों से वोट मांगा तो उन्होंने हर घर जल (Har Ghar Nal) से नल योजना (Nal Yojna) पर कहा कि अब लोगों को पानी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। योगी (CM Yogi) ने यह भी कहा कि अब पानी की कमी की वजह से नौजवानों को कुंवारा (Bachelor) नहीं रहना पड़ेगा।
सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा भारी जनसैलाब, महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत
सीएम योगी ने कहा, ”पहले तमंचावादी तमंचों की अवैध फैक्ट्री चलाते थे। अब यहां हमारी सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर बनाया है। यहां सेना के लिए तोप का निर्माण करेंगे और हमारा बुंदेला जब तोप पर बैठकर दुश्मन की सीमा में घुसेगा तो हमारा बुंदेलखंड का जवान यह जरूर कहेगा कि मैं अपने दुश्मनों को छोड़ूंगा नहीं।’
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath झांसी के बबीना विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए… #BJPWinningUP https://t.co/2FiVOMFp5u
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 17, 2022
‘
बुंदेलखंड में पानी की किल्लत और इस वजह से बहुत से युवाओं की शादी नहीं होने पर सीएम ने कहा, ”आज इस बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल की योजना साकार हो रही है। जल भी ऐसा कि आरओ का पानी फेल हो जाएगा। हम ऐसा शुद्ध जल देने जा रहे हैं, कहीं पाइप बिछ रही है, कहीं टैंक बन रहा है। बहुत लंबा इंतजार नहीं। कुछ ही दिन का इंतजार है। हमारी माता-बहनों को गगरी लेकर दूर जाना पड़ता था। बहुत से नौजवान बिना शादी के रह जाते थे। पानी नहीं है तो कोई कन्या देता नहीं था, कैसे शादी हो। लेकिन अब किसी को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। यह व्यवस्था कर दी है। अब पानी के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”
प्रदेश के बुद्धिमान मतदाता चाचा-भतीजे को बुरी तरह नकार रहे है : सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ”कोरोना काल में क्या बसपा, सपा, कांग्रेस के नेता आपका हाल चाल लेने आए थे क्या? अखिलेश जी आए थे क्या, मायावती आई थीं क्या? दिल्ली से भाई-बहन की जोड़ी आई थी क्या? जब ये लोग आपका हाल-चाल नहीं ले सकते संकट के समय तो क्या इन्हें समर्थन मिलना चाहिए? सीएम ने कहा कि वह कोरोना की दोनों लहरों में बुंदेलखंड के सभी इलाकों में गए थे।