लखनऊ। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का दो दिवसीय अयोध्या दौरा आज से शुरू हो रहा है। वह आज शाम को दिल्ली से अयोध्या पहुंचेंगे। वह 8 और 9 सितंबर को राम मंदिर निर्माण संबंधी गतिविधियों में शरीक होंगे। नृपेंद्र मिश्रा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व एलएनटी के इंजीनियर्स के साथ बैठक भी करेंगे।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। CBRI रुड़की और IIT मद्रास के साथ मिलकर निर्माणकर्ता कम्पनी L&T के अभियंता भूमि की मृदा के परीक्षण के कार्य में लगे हुए है। मन्दिर निर्माण के कार्य में लगभग 36-40 महीने का समय लगने का अनुमान है।
रिया चक्रवर्ती के साथ हुई धक्का-मुक्की पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने मीडिया की आलोचना
कंपनी बिना किसी शुल्क के यह निर्माण कार्य कर रही है। मंदिर की आधारशिला के लिए धरातल से करीब 100 फीट नीचे 1200 खंभे स्थापित किए जाएंगे। इन पिलरों का निर्माण पत्थरों से होगा और इसमें लोहे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। फिर दोबारा, इन पिलरों पर अन्य स्तर की आधारशिला रखी जाएगी।