गोरखपुर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 4657 बूथों पर कड़ी सुरक्षा की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले को 23 जोन व 223 सेक्टर में वितरित किया है। साथ ही अराजक तत्वों पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि सकुशल चुनाव संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं, साथ ही अराजक तत्वों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। हर 10 मतदान केंद्र पर एक क्लस्टर मोबाइल भी तैनाती है। इसमें एक उपनिरीक्षक समेत 6 से 7 पुलिस कर्मी होंगे।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदन शुरू, मतदाताओं में उत्साह
इसके अलावा थानाध्यक्ष, सीओ, एएसपी, एसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम भी अपने-अपने क्षेत्रों में निगाह रखेंगे। अति संवेदनशील बूथों के पास अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती रहेगी। कंट्रोल रूम, थाने को अलर्ट मोड पर रखा गया है। थाना पुलिस भी एक-एक गतिविधि पर नजर रखेगी।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 5 कंपनी, दो प्लाटून अर्ध सैनिक बल सहित 14 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्युटी लगाई गई है। चुनाव को लेकर पड़ोसी जिलों की सीमाएं सील हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई 10 मई को
बाहर से आई फोर्स में एसएसबी, एक कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी पीएसी, तीन कंपनी दो प्लाटून रिक्रूट कांस्टेबल, 257 होमगार्ड, 6265 पीआरडी, 50 बस्ती से मिलने वाली फोर्स हेड कांस्टेबल, 25 कांस्टेबल, 100 सिद्धार्थनगर से मिलने वाली फोर्स- हेड कांस्टेबल- 35, कांस्टेबल- 100, गोंडा से कांस्टेबल- 80, बहराइच से कांस्टेबल- 43, देवरिया से मिलने वाली फोर्स दारोगा- 95, हेड कांस्टेबल 208, कांस्टेबल- 1008, कुशीनगर से मिलने वाली फोर्स दारोगा- 95, हेड कांस्टेबल- 209, कांस्टेबल- 872, महराजगंज से मिलने वाली फोर्स- दारोगा- 49, हेड कांस्टेबल- 318, कांस्टेबल- 734 इसके अलावा जिले से भी करीब चार हजार की संख्या में पुलिस बल चुनाव में लगाया गया है।