Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व सांसद व बसपा नेता रिजवान जहीर पर लगेगा NSA, यह है वजह

bsp mp rizwan zaheer

bsp mp rizwan zaheer

बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान के उपरांत तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेली कला गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट बवाल के मामले में जेल में निरुद्ध पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ रासुका दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने शनिवार को बताया कि 26 अप्रैल को मतदान के बाद थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम बेलीकला में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल को रिजवान जहीर समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिनदहाड़े बाइक सवार दंपत्ति से बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवरात

जांच में पाया गया कि घटना में शामिल रिजवान जहीर की आगजनी एवं लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने में अग्रणी भूमिका रही है। अभियुक्त रिजवान जहीर के विरुद्ध लोक प्रशांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। रिजवान जहीर के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, शस्त्र अधिनियम ,एनएसए सहित कुल 14 अभियोग पंजीकृत है।

उल्लेखनीय है कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान के उपरांत देर शाम को तुलसीपुर के बेली कला ग्राम में दो पक्षों में बवाल हो गया था। पुलिस ने युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपाकंर सिंह, पूर्व सांसद बसपा नेता रिजवान जहीर समेत 11 लोगों को 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version