Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किडनैपिंग मर्डर केस में होगी NSA की कार्रवाई, योगी ने किया 5 लाख मुआवजे का एलान

लखनऊ। गोरखपुर में बच्चे के अपहरण कर हत्या के मामले में सीएम योगी ने परिवार वालों को 5 लाख मुआवजा देने का एलान किया। सीएम योगी ने गोरखपुर में अपहृत बालक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अपराधियों के विरुद्ध एनएसए लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

साथ ही कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। बीते कुछ दिनों से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि, गोरखपुर के एक पान विक्रेता के बेटे का अपरहरणकर्ताओं ने 26 जुलाई (रविवार) को दोपहर 1 बजे के आसपास अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने पान विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।

बताया जा रहा है कि एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी निशानदेही पर बच्चे की डेड बॉडी बरामद की गई है। यूपी एसटीएफ ने शव बरामद किया है। अपहरणकर्ताओं की तलाश में यूपी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। घटना गोरखपुर के पिपराइच थाने की है।

Exit mobile version