जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। सदर थाना क्षेत्र में NSG कमांडो और उसके साथियों ने हाईवे पर शराब ठेका संचालक और उसके दो साथियों पर हमला कर दिया। आरोपियों के हाथों में तलवार सहित अन्य धारदार हथियार थे। इस हमले में ठेका संचालक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीसरा साथी हाईवे से नीचे गिरकर बाल-बाल बचा, उसे मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड तथा तकनीकी विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। सरणू गांव निवासी खेताराम अपने चचेरे भाई हरखाराम और साथी वीरेंद्र के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एनएसजी कंमाडो चंपालाल और उसके अन्य साथी, जो स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल पर सवार थे, उसने खेताराम की गाड़ी को रुकवाया और अचानक हमला बोल दिया। ये सभी तलवार और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे।
हमले में जख्मी वीरेंद्र ने बताया कि स्कॉर्पियों और एक बाइक से पांच लोग आए थे। उन्होंने हमारी गाड़ी रुकवाई। इसी बीच, तलवार से हमला कर दिया। खेताराम के हाथ काट दिए। हमले में खेताराम और हरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वीरेंद्र हाईवे से नीचे गिर पड़ा और उसे हल्की चोटें आईं। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने खेताराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं हरखाराम की हालत नाजुक होने के कारण उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा खुद जिला अस्पताल पहुंचे और घायल हरखाराम व उसके साथी से पूरी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से घायल के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा।
बाड़मेर डिप्टी, सदर थाना पुलिस, रीको थाना पुलिस समेत आसपास के थानों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वाड को भी लगाया है। मृतक खेताराम के शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपी चंपालाल और उसके साथी फरार हैं। इनमें से एक आरोपी NSG कमांडो बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने जांच के बाद करने की बात कही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
इस हमले के बाद सरणू और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। मृतक खेताराम शराब ठेका संचालक था। अचानक हुई इस वारदात ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।