Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई के नेता

पणजी| कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के तीन नेता यह मांग करते हुए शनिवार को यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए कि जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित की जाएं।

गुजरात : गांधीधाम में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

एनएसयूआई की गोवा इकाई के प्रमुख अहराज मुल्ला, प्रसेनजी ढागे और नौशाद चौधरी समेत कई नेताओं ने यह भी मांग की कि कोविड-19 महामारी के चलते कालेज की फीस का 60 प्रतिशत हिस्सा माफ कर दिया जाए।

आपको बता दें कि केद्र सरकार ने जेईई परीक्षाओं को समय पर कराने का अपना रुख स्पष्ठ कर चुकी है। केंद्रीय शिक्षामंत्री निशंक ने कहा था कि परीक्षा रद्द करके साल को जीरो शेसन के तौर पर नहीं खत्म किया जा सकता है। परीक्षाएं कराना छात्रों के हित में है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षाएं स्थगित करने की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर चुका है।

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी गहरी बेहोशी में

जेईई की परीक्षाएं शुरू होने में अब महज 2 दिन का समय शेष बचा है। क्योंकि 1-6 सितंबर में जेईई  मेन की परीक्षाएं  होंगी। इन परीक्षाओं में करीब 8 लाख छात्र भाग ले रहे हैं। वहीं नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी जिसमें करीब 16 लाख छात्र भाग ले रहे हैं।

Exit mobile version