Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूजीसी के दिशा-निर्देशों के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

एनएसयूआई का प्रदर्शन

एनएसयूआई का प्रदर्शन

नई दिल्ली| कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कराने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। एनएसयूआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष नीरज कुंदन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दफ्तर है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के प्रारूप में बदलाव नहीं

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदन ने कहा, ”देश में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। जब कोरोना महामारी के कारण संसद का सत्र नहीं हो पा रहा है तो छात्रों को परीक्षा देने के लिए विवश क्यों किया जा रहा है?”

एनएसयूआई ने यूजीसी के दिशानिर्देशों के खिलाफ सोशल मीडिया में ‘वेक अप एमएचआरडी नाम से अभियान चलाया।

शिक्षा विभाग अकादमिक गतिविधियों पर लगी रोक बढ़ाने की तैयारी में अधिकारी

हाल ही में यूजीसी की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित होंगी। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि विश्वविद्यालय अथवा संस्थान द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से करायी जाएंगी।

Exit mobile version