राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 12 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2024 सेशन-1 का रिजल्ट (JEE Mains Scorecard) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सत्र-1 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
स्कोकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। इनकी मदद से अम्मीदवार अपना जेईई मेन्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
JEE Mains रिजल्ट देखने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे जेईई मेन्स स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: जेईई मेन्स सेशन-1 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
04 अप्रैल से शुरू होगा दूसरा सेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन 2024 सत्र 1 का परिणाम जारी करेगी। पहला सत्र 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को हुआ, जबकि दूसरा सत्र 4 से 15 अप्रैल के लिए निर्धारित है। इस साल सत्-1 में कुल कुल 12,31,874 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 11,70,036 ने परीक्षा दी है।
फ्लू का कहर, यहां अबतक लगभग 15 हजार लोगों की मौत
जनवरी 2024 सत्र के लिए जेईई मेन उत्तर कुंजी एनटीए द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है। जेईई मेन 2024 के पेपर 1 (बीटेक और बीई) की उत्तर कुंजी अब एनटीए की अधिकृत वेबसाइट्स – nta।ac।in और jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध हैं।