Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UGC NET 2024 आन्सर-की जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट

Sainik School Admission 2025 Answer Key

Sainik School Admission 2025 Answer Key

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की गई है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 27, 28, 29 और 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।

जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभर्थी 13 सितंबर रात 12 बजे से पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 रुपए फीस देना होगा। बिना शुल्क जमा किए किसी भी अभ्यर्थी की आपत्ति मान्य नहीं होगी।

UGC NET 2024 Answer Key ऐसे करें दर्ज कराएं आपत्ति

आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
जिस प्रश्न पर आपत्ति हो उसका चयन करें।
फीस जमा करें और सबमिट करें।

UGC NET 2024 कब जारी होगा रिजल्ट?

प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसके बाद सभी सफल अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन पहले 18 जून को किया गया था,लेकिन पेपर लीक होने के कारण एनटीए ने 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी है।पेपर टेलीग्राम पर लीक हुआ था।

औरैया DM ने बड़े चाव से खाए मजदूर के पराठे, देखकर फरियादी हुआ भावुक

अभ्यर्थियों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापन किया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा। संशोधित आंसर-की के आधार पर रिजल्ट तैयारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन कुल 83 विषयों के लिए किया गया था।

Exit mobile version